विरेन्द्र क्यामसरिया बने राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष

झुंझुनूं, जिले के क्यामसर गांव के रहने वाले विरेन्द्र क्यामसरिया को राष्ट्रीय जाट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी ने राष्ट्रीय जाट महासंघ का राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । क्यामसरिया इससे पहले राजस्थान जाट महासभा के संगठन में प्रदेश मंत्री के पद पर काफी दिनों से कार्यरत हैं और जाट समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं। क्यामसरिया ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखूबी निभाते हुए जाट समाज की आवाज को उठाने का काम किया जायेगा।