Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

विश्व हिन्दू परिषद् की बैठक संपन्न

गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक विहिप कार्यालय में प्रान्त मठ मन्दिर सह प्रमुख रामानंद पाठक के सानिध्य एवं जिला मंत्री सीएम भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 17 मार्च को दोपहर 2 बजें मोरवाल मंगल भवन में आयोजित किये जा रहे धर्म रक्षा निधि समर्पण समारोह की विस्तृत रूपरेखा रखते हुए बताया गया कि विहिप केंद्रिय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होगी। समारोह में मुख्य वक्ता विहिप के केन्द्रिय सह मंत्री आनंद गोयल, मुख्य अतिथि प्रान्त कार्यध्यक्ष सुभाष सैनी, विशिष्ट अतिथि सीए मनीष अग्रवाल व अध्यक्षता सत्यवीर जांगिड़ करेंगें।