Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्व हृदय दिवस पर डॉक्टर कैलाश राहड़ को मिली उपाधि

हृदय व लकवा रोग में विशेषज्ञता हासिल करने में

झुंझुनू , हृदय रोग एवं लकवा रोग में विशेषज्ञता हासिल करने वाले शेखावाटी के एकमात्र चिकित्सक बने कैलाश राहड़ । विश्व हृदय दिवस पर मिली है उपाधि। जिला मुख्यालय स्थित बी डी के अस्पताल के डॉ कैलाश ने आज जयपुर में हृदय रोग व लकवा रोग में विशेषज्ञता हासिल करते हुए एक और उपाधि धारण की है। रॉयल कॉलेज ऑफ फिजीशियन लंदन एवं अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी वाशिंगटन एवं वर्ल्ड हेल्थ फेडरेशन द्वारा जयपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में आज डॉक्टर को यह उपाधि प्रदान की गई यह उपाधि लेने वाले डॉ कैलाश पूरे शेखावाटी में एकमात्र चिकित्सक हैं जिसके चलते अब लकवा एवं हृदय रोग के मरीजों को जयपुर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।