Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्व खाद्य दिवस मनाया

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में

झुंझुनू , स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के सयुक्त तत्वावधान में खाद्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं को पोष्टिक आहार व कुपोषण के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां कृषि, ऊपज व अन्न सरंक्षण से देश की आर्थिक स्थिति को नियंत्रित रखा जा सकता है। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि अन्न का सदुपयोग करके हमें जरूरत मन्द व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने छात्राओं को पोष्टिक आहार के बारे में बताया। उन्होनें बताया कि खाने में दालों, अनाज, फलों आदि का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया, सुमन चौधरी व स्वयंसेविकाए उपस्थित थी।