Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विशेष चिकित्सा शिविर में 300 लोग हुए लाभान्वित

बीडीके में एनसीडी सेल द्वारा

झुंझुनू के जिला अस्पताल बीडीके में एनसीडी सेल द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। एनसीडी शिविर के प्रभारी डॉ कैलाश राहड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक बीडीके अस्पताल के एक कमरा नंबर 4 व 13 में ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, कैंसर, लकवा, एलर्जी आदि रोगों से संबंधित जांच, परामर्श एवं निशुल्क दवाएं मरीजों को प्रदान की गई। इस कैंप की विशेषता यह रही कि सरकार द्वारा एक निजी कम्पनी से एमओयू किया हुआ है उसके सहयोग से फेफड़ों की जांच जापानी मशीन स्पायरोमीटर से, डायबिटीज के मरीजों की आंखों की जांच उच्च क्वालिटी के कैमरे से तथा एचबीए,सी एवं एजीई की जांच सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध करवाई गई। शिविर में श्वास की बीमारी के 70, डाइबिटीज़ के 90, उच्च रक्त चाप के 86, लकवा के 10 मरीजों सहीत लगभग 300 मरीज लाभान्वित हुए।