Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर स्थगित।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनिया ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के अन्तर्गत पंचायत समिति मुख्यालयों पर विशेष योग्यजनों के प्रमाणीकरण का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि इन शिविरों को 7 मार्च बुधवार को पंचायत समिति खेतड़ी एवं 8 मार्च गुरूवार को पंचायत समिति परिषर नवलगढ़ में आयोजित शिविरों को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता हैं।