Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्व डायबिटीज दिवस पर विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन

बीडीके अस्पताल में

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर स्थित बीडीके अस्पताल में आज गुरुवार को विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने किया। शिविर में फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश राहड़ ने मरीजों की जांच की। शिविर में 40 डायबिटीज के मरीजों सहित कुल 230 मरीजों की जांच की गई। सभी मरीजों को चिकित्सा परामर्श के साथ दवाइयां दी गई। डायबिटीज के मरीजों को डायबिटीज चार्ट के अनुसार संतुलित आहार लेने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर एनसीडी टीम के सदस्य राजेश चाह,र अखिलेश, पंकज, अनीता, मनीष ने अपनी सेवाएं दी।