Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक झुंझुनूं में सम्पन्न

VHP and Bajrang Dal leaders in district meeting at Jhunjhunu temple

झुंझुनूं, विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल झुंझुनूं की जिला बैठक लावरेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री जयराज जांगिड ने किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया ने की।

बैठक में प्रांत मंत्री राधेश्याम ने हाल ही में हुई केंद्रीय अखिल भारतीय परिषद बैठक के प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में हिन्दुओं को विभाजित करने के भ्रामक प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे आपसी विवाद बढ़ सकता है।


जनसंख्या संतुलन पर चिंता

प्रांत मंत्री ने हिन्दू जनसंख्या में कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि समाज को अपनी जनसंख्या बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए, ताकि संतुलन कायम रहे।


आगामी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक में तय किया गया कि विहिप स्थापना दिवस, अखण्ड भारत दिवस, गोपाष्टमी, गीता जयंती, धर्म रक्षा दिवस, सामाजिक समरसता दिवस एवं रामोत्सव जैसे कार्यक्रम जिले के हर खंड और प्रखंड स्तर पर आयोजित होंगे।


बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता

इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र केडिया, जिला गौरक्षा प्रमुख श्याम सुन्दर शर्मा, जिला विधि प्रमुख पंकज बावलिया, बृजलाल, अशोक सैनी, श्याम सुन्दर पाटोदिया, प्रवीण शर्मा, सोनू कुमावत, तोलाराम शर्मा, मोनू भार्गव और नरेन्द्र कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।