संगठन विस्तार व अमरनाथ यात्रा पर चर्चा
झुंझुनूं, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक लावेश्वर मंदिर, रानी सती मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन विभाग मंत्री सतीश मिश्रा के सान्निध्य, जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री जयराज जांगिड के नेतृत्व में किया गया।
बैठक में बाबा बुढा अमरनाथ राष्ट्रीय साहसिक यात्रा, जो 29 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है, के संदर्भ में चर्चा की गई। सभी प्रखण्डों को निर्देश दिए गए कि अधिकतम कार्यकर्ताओं का पंजीकरण कराया जाए ताकि यात्रा को सफल बनाया जा सके।
संगठन विस्तार की दिशा में हर प्रखण्ड और खण्ड स्तर पर पूर्ण कार्यकारिणी गठन का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रत्येक माह नियमित बैठक आयोजित करने और नवीन कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया। बैठक में हिंदुत्व की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने पर भी चर्चा हुई।
नवीन दायित्व वितरण इस प्रकार रहा:
- पिंटू कुमावत – बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख
- अशोक सैनी – विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष
- प्रवीण शर्मा – बजरंग दल नगर संयोजक
- अंकित भीमसरिया – मण्डावा प्रखण्ड संयोजक
- नरेश सिंह (गुढा) – गौसंवर्धन एवं गौरक्षा प्रमुख
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
- बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति
- जिला उपाध्यक्ष गिरधारी राठी
- गौरक्षा प्रमुख श्याम सुंदर शर्मा
- जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख कृष्ण कुमावत
- बिसाउ प्रखण्ड मंत्री मनोज कुमार सैन
- मलसीसर प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुमार कौशिक
- प्रखण्ड मंत्री विष्णुकान्त शास्त्री
- मण्डावा प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश बागड़ी
- गुढा सह संयोजक बंटी सैनी
- उदयपुरवाटी प्रखण्ड कार्यवाहक बृजलाल शर्मा व मुकेश सहित कई कार्यकर्ता
कार्यक्रम का समापन संगठन के प्रति निष्ठा और भविष्य की योजनाओं को धरातल पर लाने के संकल्प के साथ हुआ।