Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्वकर्मा पूजा दिवस पर झुंझुनूं में रक्तदान शिविर आयोजित

Devotees performing Vishwakarma pooja and youth donating blood in Jhunjhunu

पूजा-अर्चना के साथ रक्तदान शिविर

झुंझुनूं में विश्वकर्मा पूजा दिवस सेवा और सहयोग की मिसाल बना।
विश्वकर्मा ग्रुप झुंझुनूं एवं सर्व समाज के सहयोग से कारूंड़िया रोड स्थित खातियों की बगीची में द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

सुबह 9 बजे श्री विश्वकर्मा मंदिर से शुरू हुए इस शिविर में राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रह किया।

अतिथियों ने बढ़ाया हौसला

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचल नाथ टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ जी महाराज रहे।
उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा –

“रक्तदान जीवनदान है। यह ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। ऐसे शिविर समाज में सेवा और एकता की भावना जगाते हैं।”

पूर्वाह्न सवा 11 बजे पंडित रवि शर्मा के सान्निध्य में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई और विश्व मंगल की कामना की गई।

युवाओं में खासा उत्साह

शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जरूरतमंदों के जीवन को संजीवनी देते हैं और समाज को सेवा की भावना से जोड़ते हैं।

संयोजक का संदेश

शिविर के संयोजक विनोद सिद्धड़ ने कहा –

“हमारा प्रयास है कि हर वर्ष अधिक से अधिक लोग इस शिविर से जुड़ें और रक्तदान जैसे महापुण्य कार्य में भागीदारी निभाएं।”

उपस्थिति

इस अवसर पर समाजबंधु, महिलाएं, युवा वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।