सिंघाना [के के गाँधी ] थाने में विवाहिता दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है। एचसी सत्यवीर ने बताया कि शारदा पत्नि बलबीर सिंह पुत्री स्व. सुभाष चंद मेघवाल निवासी हाल गोठ ने अपने चाचा सज्जन कुमार व माता ओमवती के साथ थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी 29 नवम्बर 2013 को गुढ़ा निवासी बलबीर सिंह पुत्र अमरसिंह के साथ हिन्दु रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति बलबीर, देवर बबलु, मौसी के बेटी रतनी, पति की बुआ शरबती उसकी दो बेटियां मेरे को शादी में दहेज कम लाने को लेकर परेशान करने लगे दहेज में एक लाख रूपए व मोटर साईकिल लाने की मांग करने लगे। बार बार समझाने के बाद 26 जनवरी 2019 को मेरे साथ मारपीट कर मुझे मेरे गांव गोठ छोडक़र चले गए व मेरा स्त्रीधन भी रख लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विवाहिता ने करवाया दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
