Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव : ढूकिया

Volleyball tournament in Mandawa Durana village, winners honored on stage

शहीद की स्मृति में हुआ आयोजन

मंडावा (दुराना)। शहीद विजेन्द्र सिंह राठौड़ की स्मृति में दुराना गांव में रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, विशिष्ट अतिथि कप्तान शुभकरण सिंह और अध्यक्षता सरपंच डॉ. शमशाद अली ने की।

खेल से निखरती है प्रतिभा

मुख्य अतिथि ढूकिया ने कहा, “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करता है। खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का आधार है।”

विजेता और उपविजेता टीमें

प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में महादेव रेंटल आबूसर विजेता और एनिमल हेल्थकेयर झुंझुनू उपविजेता रही। दोनों टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ग्रामीणों की रही उत्साहपूर्ण मौजूदगी

इस अवसर पर गोविंद सिंह, प्रेम सिंह, रणजीत सिंह, महावीर बुडानियाँ, आनंद सिंह, शायर सिंह, वीरेंद्र सिंह, दलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था।