Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खुडाना में स्वैच्छिक महारक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

झुंझुनू, आज ग्राम खुडाना के आई.टी. सेंटर में स्व. घनश्याम गोठवाल (विशाल) की प्रथम पुण्य स्मृति पर स्वैच्छिक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामवासी, मित्रगण एवं परिवार के सदस्यों ने रक्तदान किया । आयोजक भवानी गोठवाल व मित्रगण ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 251 (दो सौ इक्यावन) यूनिट का संग्रहण किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य ढूकिया हॉस्पिटल की यूनिट जीवन रक्षा ब्लड सेंटर द्वारा किया गया। दादा महावीर प्रसाद गोठवाल ने रक्तदान करने वाले दानवीरों का आभार व्यक्त किया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई ।