Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान तेज, 10 हजार हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य

Congress leaders and workers join vote chor gaddi chhod campaign meeting in Jhunjhunu

झुंझुनूं, कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के तहत आज झुंझुनूं स्थित मान नगर कांग्रेस कार्यालय में झुंझुनूं ब्लॉक कांग्रेस व गिड़ानिया ब्लॉक कांग्रेस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रधान पुष्पा चाहर ने की, जबकि विधानसभा प्रभारी इस्लाम खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। बैठक में राहुल गांधी द्वारा भाजपा की तथाकथित “वोट चोर नीति” के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान को गति देने पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए अभियान के समर्थन में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

पीसीसी के निर्देशों के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हस्ताक्षर अभियान के फॉर्मेट वितरित किए गए। साथ ही कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों तक अभियान को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया।

यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल और एनएसयूआई के पदाधिकारी और सदस्यगणों ने एकजुट होकर झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 10,000 से अधिक हस्ताक्षर एकत्रित करने का संकल्प लिया।

बैठक में अजमत अली, सुमेर सिंह महला, खलील बुडाना, तैयब अली, प्रदीप सैनी, इकबाल मलवान, राजकुमार डिग्रवाल, राजेश पुनिया सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प दोहराया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा।