Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एस.एम.टी.आई कैम्पस में मतदाता शपथ का आयोजन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी. में मतदाता जागरूकता सेमीनार व शपथ का आयोजन किया गया। आई.टी.आई. अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर, झुन्झुनू द्वारा मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता बढाने के उद्देश्य से नगर पालिका, बगड़ के अधिशाषी अधिकारी, नवनीत कुमावत, वरिष्ठ लिपिक, संदीप गोदारा एवं फायरमैन, वीरेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मतदाता सेमीनार का आयोजन किया।

जिसके माध्यम से सभी 18 वर्ष की आयु वाले छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षणार्थियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ फार्मसी कालेज की छात्रा अनामिका द्वारा दिलाई गई। सभी स्टाफ सदस्यों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने मतदान में सम्मलित होने व अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ ली। अतिथियों का स्वागत फार्मसी कालेज प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक एवं आई.टी.ओ.टी प्राचार्य कुम्भाराम द्वारा दुपट्टा ओढ़ा कर किया।