झुंझुनूं, झुंझुनूं पुलिस की विशेष टीम ने 19 साल से फरार उद्घोषित अपराधी रमजान अली को मुम्बई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (आईपीएस) के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (आरपीएस) के मार्गदर्शन में
तथा वृताधिकारी हरि सिंह धायल (आरपीएस) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी महेन्द्र सिंह (उपनिरीक्षक), पुलिस थाना बिसाऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मिशन को अंजाम दिया।
दो दिन की गुप्त रैकी के बाद गिरफ्तारी
टीम को सूचना मिली कि अपराधी रमजान अली पुत्र नबीबक्स मणियार (उम्र 50 वर्ष), निवासी कासली, थाना घोड़, जिला सीकर, मुम्बई में नाम बदलकर रह रहा है।
टीम तुरंत मुम्बई रवाना हुई और वहां भेष बदलकर दो दिन तक लगातार रैकी की।
टीम ने बोरीवली, दहिसर, अंधेरी, लोखंडवाला, गोरेगांव, जोगेश्वरी और सांताक्रूज जैसे इलाकों में निगरानी रखी।
अंततः पुलिस ने जोगेश्वरी ईस्ट, मुम्बई से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
अपराध और जांच का विवरण
रमजान अली पर धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के कई मामले बिसाऊ थाना क्षेत्र में दर्ज थे।
घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था और स्थानीय पहचान छिपाने के लिए मुम्बई में नया आधार कार्ड बनवा लिया था।
एसपी उपाध्याय ने दी टीम को बधाई
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि,
“झुंझुनूं पुलिस की टीम ने एक बार फिर यह साबित किया है कि चाहे अपराधी कितने भी सालों तक फरार रहे, कानून से बच नहीं सकते।”
उन्होंने टीम को साहस और कुशल रणनीति के लिए बधाई दी।