Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं पुलिस ने 3 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर संजय भार्गव को दबोचा

Jhunjhunu police arrest wanted gangster Sanjay Bhargav after 3 years

हत्या के प्रयास में वांछित और ₹5000 का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित और ₹5000 के ईनामी आरोपी संजय भार्गव उर्फ संजू भार्गव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था और खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है।


घटना का पूरा विवरण

11 मार्च 2022 को करण सिंह निवासी गुढ़ागौड़जी ने रिपोर्ट दी थी कि रात करीब 9:30 बजे दुकान पर बैठे समय उस पर आरोपियों ने हमला किया।

  • हमलावरों ने लोहे की पाइपों से मारपीट की।
  • आरोपी के साथियों के पास दुनाली बंदूक और पिस्तौल थी।
  • पीड़ित को जबरन कैंपर गाड़ी में डालकर अगवा किया गया और रास्ते में फायरिंग कर दहशत फैलाई गई।
  • मारपीट में करण सिंह के हाथ-पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गए।

इस मामले में संजय भार्गव मुख्य आरोपी था, जो लगातार फरार चल रहा था।


गिरफ्तारी की कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संजय भार्गव सीकर जेल में अन्य मामले में बंद है। इसके बाद गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया।

  • गिरफ्तार आरोपी: संजय भार्गव (24) पुत्र सुभाषचंद भार्गव, निवासी गुर्जरवास, थाना सिंघाना, झुंझुनूं
  • वर्तमान में: ननिहाल गोवटी (थाना खाटूश्यामजी, सीकर)
  • दर्ज मामले: हत्या के प्रयास, लूट, फायरिंग सहित 12 आपराधिक प्रकरण

पुलिस अधिकारियों का बयान

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि फरार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत ने कहा कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।