Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मिलावट रोकथाम के जिले में फिर शुरू हुआ शुद्ध के लिये युद्ध अभियान

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, एफएसओ जयसिंह यादव ने जिला मुख्यालय से तीन सेम्पल लिए

झुंझुनूं खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकथाम और प्रतिबंधित व नशीली दवाओं को रोकने के लिए जिले में शुक्रवार को फिर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया गया। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, एफएसओ जयसिंह यादव ने जिला मुख्यालय से तीन सेम्पल लिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि सबसे पहले पंचदेव मन्दिर के पास बांसुरी स्वीट्स के कारखाने से बूंदी के लड्डुओं का सेंपल लिया गया। इसके बाद मंडवा मोड़ स्थित रिलायंस फ्रेश से फ्रूटी ड्रिंक और पनीर का सेंपल लिया गया। रिलायंस फ्रेस में रखी खराब सब्जियों को नष्ट करवाया। सीएमएचओ ने बताया कि अब अभियान के तहत निरन्तर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिले वासियो से अपील करते हुए एक कहा कि कोई भी जिले वासी अपने आसपास कोई खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना देता है और नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना 01592232415 पर कॉल कर दे सकता। विभाग की टीम तत्काल कार्यवाही करेगी । सूचना देने वाले कि पहचान गुप्त रखी जायेगी।

इससे पूर्व जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग कर आपसी समन्वय स्थापित कर सामुहिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट के ज्यादा से ज्यादा सेंपल लेने, नकली दवाओं की धरपकड़ करने और चमत्कारी और जादुई उपचार के विज्ञापन और दवाओं पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बंध में डिकोय कार्यवाही के भी निर्देश दिए। कलेक्टर कुड़ी ने कहा कि खाद्य पदार्थों के लिये गए सैम्पल की जांच रिपोर्ट में तेजी लाने के लिए उच्च स्तर पर बात की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी एसपी शंकर लाल छाबा, महिला बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विजेंदर सिंह राठौड़, एफएसओ जयसिंह यादव, एडीसी देवेंद्र गर्ग, डीसीओ नरोत्तम बरोठिया, रणजीत गुर्जर, सरिता मीणा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।