Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: BJP MLA आवास का घेराव:भाजपा पार्षद और शहीद परिवार भी शामिल

झुंझुनूं वार्ड 51 में खराब सड़कों और पानी निकासी के विरोध में प्रदर्शन करते लोग

पानी निकासी और खराब सड़कों से वार्डवासी परेशान

झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 51 में पानी निकासी और खराब सड़कों की समस्याओं से परेशान वार्डवासियों ने सोमवार को कांग्रेस नेता संतोष सैनी के नेतृत्व में भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और घेराव किया।

प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद के एक्सईएन रोहित जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई कि यदि सात दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार विधायक आवास के साथ-साथ नगर परिषद का भी घेराव किया जाएगा।

वार्डवासियों की मुख्य शिकायतें

संतोष सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार दो साल का सुशासन पखवाड़ा मना रही है, लेकिन शहर के वार्डों में गंदगी, अंधेरे और पानी निकासी की समस्याएं साफ दिख रही हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं से आग्रह किया कि वे धरातल पर आकर वास्तविक स्थिति देखें

वार्ड 51 की शहीद इंद्रसिंह कॉलोनी और छैला नगर के मार्गों की स्थिति बहुत खराब है। शहीद कॉलोनी में रास्ता गंदे पानी का स्वीमिंग पूल बन गया है, वहीं छैला नगर में सड़क में गड्ढ़ों की भरमार है।

प्रदर्शन में कौन-कौन शामिल थे

इस मौके पर वार्ड नंबर 51 के भाजपा पार्षद बुधराम सैनी, वार्ड 52 से कांग्रेस पार्षद प्रदीप सैनी, शहीद परिवार और सैकड़ों वार्डवासी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने “प्रशासन होश में आओ, काम करो या डूब मरो” और “स्थानीय विधायक होश में आओ” के नारे लगाए।

वार्डवासियों की मुख्य मांग है कि सड़कों और पानी निकासी की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा नेताओं ने झूठे वादे कर वोट लिए थे, अब जनता को काम करने की बारी है।