खेतड़ी डिकोय कार्रवाई में पकड़े गए वार्ड बॉय भरतराम शर्मा निलंबित
झुंझुनूं में बड़ा प्रशासनिक कदम
झुंझुनूं, भ्रूण लिंग जांच के खिलाफ चल रहे अभियान में
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने सख्ती दिखाते हुए पीएचसी ठाठवाड़ी के
वार्ड बॉय भरतराम शर्मा को निलंबित कर दिया है।
खेतड़ी में डिकोय कार्रवाई के बाद निलंबन
नारनौल टीम द्वारा खेतड़ी में की गई पीसीपीएनडीटी डिकोय कार्रवाई
में भरतराम शर्मा की संलिप्तता सामने आई थी।
नारनौल थाने में दर्ज मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार कर 48 घंटे से अधिक
न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा।
बीसीएमओ खेतड़ी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर
31 जुलाई 2025 से निलंबन प्रभावी माना गया है।
निलंबन अवधि और मुख्यालय
निलंबन के दौरान भरतराम शर्मा का मुख्यालय
सीएमएचओ ऑफिस, झुंझुनूं निर्धारित किया गया है।
सीएमएचओ का बयान
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा—
“राजकीय सेवा में अनुशासनहीनता और आपराधिक मामलों में संलिप्तता गंभीर अपराध है।
भ्रूण लिंग जांच में किसी मेडिकल कर्मी की भूमिका शर्मनाक और घिनौनी है।
इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भ्रूण लिंग जांच पर सख्ती
गौरतलब है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत भ्रूण लिंग जांच करना
कानूनी अपराध है। जिले में स्वास्थ्य विभाग लगातार डिकोय ऑपरेशन चला रहा है
ताकि इस गंदे धंधे पर रोक लगाई जा सके।