Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

एस. एस. मोदी विद्या विहार में

जिला मुख्यालय स्थित एस. एस. मोदी विद्या विहार में प्रात:कालीन पारी में कक्षा 3 से 6 के लिए आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सीए मनीष अग्रवाल व प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने ‘माँ सरस्वती व बुद्धिप्रदाता भगवान गणेश’ के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ भेंट करके मुख्य अतिथि व अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले, शत प्रतिशत उपस्थिति, अनुशासन, स्पोकन, सांस्कृतिक कायक्रमों में योगदान देने व अन्य क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल, पुरस्कार व प्रमाण-पत्र भेंट करके कक्षा 3 से 6 के 230 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय समन्वयक सीए मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए कठिन मेहनत करने की बात कही। बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा मन मोह लिया।