Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

वार्षिकोत्सव पर निकाली मनोरम झांकी

12 वां श्याम मंदिर महोत्सव

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] रघुनाथपुरा गांव में 12 वां श्याम मंदिर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर वार्षिकोत्सव पर श्याम प्रभु की मनोरम शोभायात्रा निकाली गई। शेभायात्रा में ऊंट घोड़ा व राम, कृष्ण की झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। नगर परिक्रमा में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। ढप कलाकारों ने सुन्दर चंग पर नृत्य पेश कर लोगों को रिझाया। ग्रामीणों द्वारा मंदिर में रात्रि को जागरण और सोमवार को भण्डारा लगेगा। इस दौरान मंदिर की सजावट और श्याम की मूर्ति का श्रृंगार किया गया।