झुंझुनू, सुरेश सिंह रावत मंत्री, जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग, आज पिलानी दौरे पर आयगे। वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बैठक से पहले करेंगे बैठक की तैयारियों की समीक्षा। दोपहर 1.30 बजे पिलानी पहुंचेंगे मंत्री रावत।
जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत आज आएंगे पिलानी
