जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल और सरकारी योजनाओं पर दिए सख्त निर्देश
झुंझुनूं में बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की स्थिति, उनके निस्तारण की प्रगति
और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
संपर्क पोर्टल के लंबित मामलों पर सख्ती
जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि
- आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए
- निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशीलता के साथ हो
- प्रत्येक परिवाद का सही और स्पष्ट फीडबैक पोर्टल पर दर्ज किया जाए
उन्होंने स्पष्ट किया कि
परिवाद निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा
बैठक के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की
भौतिक और वित्तीय प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
- योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचे
- क्रियान्वयन में आ रही कमियों को तुरंत दूर किया जाए
- प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से अपडेट की जाए
आर्मी डे परेड में जनभागीदारी पर चर्चा
बैठक में जयपुर में आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड में
आमजन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर भी चर्चा हुई।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि
- जिले से अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए
- इसके लिए प्रचार-प्रसार, पंजीकरण और परिवहन की व्यवस्थाएं सुचारु रहें
उन्होंने कहा कि
आर्मी डे परेड राष्ट्र गौरव का विषय है और
आमजन की सक्रिय सहभागिता से इसकी गरिमा और बढ़ेगी।
ये अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, सीईओ कैलाश चंद्र यादव, एसडीएम कौशल्या बिश्नोई,
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल,
एवीवीएनएल, जलदाय, कृषि, उद्यान, शिक्षा, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास,
पर्यटन, उद्योग, खेल विभाग सहित विभिन्न विभागों के
जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन की प्राथमिकता
बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि
- जनसमस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है
- सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही सुशासन की पहचान है