Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

करियर महाविद्यालय में नवांगतुक विद्यार्थियों का स्वागत

एम.एससी. पूर्वार्द्ध के

झुन्झुनूं, स्थानीय दुराना स्थित करियर महाविद्यालय में एम.एससी. पूर्वार्द्ध के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के तिलक लगाकर, माल्यापर्ण कर एवं मिठाई खिलाकर संस्था निदेशक प्यारेलाल ढूकिया व प्राचार्या डॉ. रिना चौधरी ने स्वागत किया। ढूकिया ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को दिन रात मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा छात्र जीवन में जो बेस्ट करता है, वहीं आगे चलकर श्रेष्ठ बनता है। कॉलेज प्राचार्या ने बताया कि सत्र 2022-23 में हाल ही पी.जी. की मान्यता मिली है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या ने युवाओं को स्वयं के अधिकारों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।