Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: व्हाट्सएप ग्रुप पर हथियारों के साथ फोटो डाली, गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest youth for posting gun photos on WhatsApp

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

बबाई (झुंझुनूं)। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर आमजन में भय फैलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बबाई थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली के सुपरविजन में थाना प्रभारी बाबूलाल सउनि के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने जांच के बाद पाया कि युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर हथियारों के साथ अपनी फोटो डालकर लोगों में डर और गलत संदेश फैलाने की कोशिश की थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास खटाणा उर्फ विक्की पुत्र शीशराम गुर्जर (उम्र 29 वर्ष), निवासी बैचावाली प्रतापपुरा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है और मामले में आगे की जांच जारी है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार लाइसेंसी हैं या अवैध रूप से रखे गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो या वीडियो डालना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।