Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

widow pension Scheme : राजस्थान में विधवा पेंशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, अपात्रों के खातों में ट्रांसफर हुए 17 करोड़, झुंझुनूं जिले में सबसे ज्यादा केस

Rajasthan Pension Scheme : राजस्थान में हैरान का देने वाला मामला सामने आया है। बता दे कि दूसरी शादी कर चुकी 11 हजार 232 महिलाएं विधवा (एकल नारी) पेंशन उठा रही थीं।

वहीं, 9 हजार से ज्यादा मृत लोगों के खातों से पेंशन निकाली जा रही थी। यही नहीं एक झुंझुनूं जिले में ऐसे करीब 50 हजार से ज्यादा अपात्र लाभार्थी सामने आए हैं , जानकारी के अँसुअर बता दे कि अब इन लोगों पर सरकार सख्त एक्शन ले सकती है। अब सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अपात्रों को रिकवरी के नोटिस जारी किए हैं।

पेंशन के ये आंकड़े हैरान कर देने वाले

आप को जानकर भी हैरानी होगी कि पेंशन योजना में सबसे गंभीर और चौंकाने वाले मामले मृत व्यक्तियों की पेंशन से जुड़े हैं।

कई परिवारों ने अपने बुजुर्ग या महिला सदस्य की मृत्यु होने के बाद योजनाओं का लाभ ले रहे है। हर महीने इनके पैसे निकले भी जा रहे है। वहीँ अब इस मामले में सरकार कड़ा एक्शन ले सकती है और लाजमी है कि पैसे कि भी रिकवरी करेगी।

अकेले झुंझुनूं जिले में 50 हजार से ज्यादा लाभार्थी फर्जी तरीके से पेंशन उठा रहे थे। इन सभी से करीब 17 करोड़ रुपए की वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 4 हजार 304 लोगों से अब तक 1 करोड़ 11 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है।Rajasthan Pension Scheme

झुंझुनूं जिले में करीब 33 हजार 565 बुजुर्ग थे, जिनकी पेंशन संदिग्ध होने के चलते रोकी गई थी। इनमें से वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले 9 हजार लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी थी।

सत्यापन नहीं होने के बाद बैंक खाते में जमा राशि का डीडी बना विभाग को लौटा रहा है। हालांकि अभी भी 10 हजार से ज्यादा लोगों से 16 करोड़ की रिकवरी होना बाकी है।Rajasthan Pension Scheme