Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश 22 को रहेगी झुंझुनूं दौरें पर

निजी सहायक बच्चूसिंह ने बताया

झुंझुनूं, महिला एवं बाल विकास मंत्राी ममता भूपेश 22 को झुंझुनूं दौरें पर रहेंगी। निजी सहायक बच्चूसिंह ने बताया कि ममता भूपेश प्रातः 8 बजें रवाना होकर 11ः30 बजें झुंझुनूं पहुंचेगी। ममता भूपेश यहां राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगी। उसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी साथ ही प्रेस को सम्बोधित करेंगी। देर शाम जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।