Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चिड़ावा में महिलाओं का गैंग साड़ियां चुराते पकड़ा

Women gang caught stealing sarees in Chirawa shop CCTV footage

CCTV फुटेज में साड़ियां छुपाती दिखीं महिलाएं, पुलिस ने पाँच को हिरासत में लिया

चिड़ावा,मनीष शर्मा। खेतड़ी रोड स्थित दिलखुश होटल के सामने श्री श्याम राजपूती परिधान में सोमवार दोपहर महिलाओं के एक गैंग ने साड़ियां चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक की तत्परता और CCTV फुटेज की बदौलत मामला तुरंत पकड़ में आ गया।


दुकान में 30 मिनट तक परिधान देखते रहीं महिलाएं

जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर 5 से 6 महिलाएं दुकान में प्रवेश हुईं।
इनमें से 2–3 महिलाओं ने राजपूती परिधान दिखाने की बात कही।

दुकान मालिक ओमवीर सिंह राठौड़ ने उन्हें परिधान दिखाने शुरू किए। लगभग आधा घंटा महिलाएं अलग-अलग पोशाकें देखती रहीं।
इसके बाद वे “पसंद नहीं आया” कहकर दुकान से बाहर निकल गईं।


CCTV में पकड़ाई चोरी—महिलाएं कपड़ों में छुपा रही थीं साड़ियां

महिलाओं के जाने के बाद ओमवीर सिंह को शक हुआ।
जब CCTV फुटेज देखा गया तो उसमें दो महिलाएं साड़ियां अपने कपड़ों में छुपाती दिखाई दीं।

इसके बाद दुकान मालिक और स्टाफ ने शहर में तलाश शुरू की।


पुरानी तहसील रोड पर दिखीं महिलाएं, एक साड़ी लेकर भागी

थोड़ी देर में पुरानी तहसील रोड पर वही महिलाएं दिखाई दीं।
स्टाफ और दुकान मालिक ने उन्हें रोका और पूछताछ की।

मौका पाकर गैंग की एक महिला साड़ी सहित फरार हो गई।
बाकी महिलाओं को आसपास मौजूद लोगों ने घेर लिया।

तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।


पाँच महिलाओं को पुलिस थाने लाया गया, एक फरार

मौके पर एएसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल अमित सिहाग और अंकित राव पहुंचे।
पांच महिलाओं को चिड़ावा पुलिस थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।


बावरिया जाति का संगठित गैंग होने की आशंका

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह महिलाओं का संगठित गैंग है, जो—

  • बावरिया जाति से संबंधित बताया जा रहा है
  • नारनौल के पास जखराना क्षेत्र से होने की संभावना जताई गई है

पुलिस अब फरार महिला की तलाश में जुटी है और CCTV फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।