Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: पत्रकारों के समर्थन में जाट महासंघ महिला मोर्चा की चेतावनी

Women leaders protest in Jhunjhunu in support of local journalists

आन्दोलन की दी चेतावनी – सड़कों पर उतरने की चेतावनी

झुंझुनूं, राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा ने शहर के केन्द्रीय विद्यालय के पास पत्रकारों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक संतोष चौधरी ने किया।

सूचना केंद्र अधिग्रहण पर जताया विरोध

महिला मोर्चा की संयोजक ने कहा कि सूचना केंद्र भवन को अधिग्रहित करने की जो कार्रवाई चल रही है, वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है। उन्होंने इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा।

पत्रकारों के साथ अन्याय की निंदा

महिला मोर्चा की कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रकला चौधरी और ब्लॉक उपाध्यक्ष शरबती कस्वां ने कहा कि पत्रकार हमेशा जनता की आवाज़ बनते हैं और उनके साथ अन्याय किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संगठन ने दिया खुला समर्थन

ब्लॉक महासचिव रितू चौधरी, सलाहकार सुमन रायल और सचिव विमला नूनियां ने संयुक्त बयान में कहा कि “पत्रकारों की आवाज़ को दबाने का प्रयास सफल नहीं होगा। हम महिला मोर्चा की ओर से उनके साथ खड़े हैं।”

प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी

इस मौके पर मुकेश देवी पूनियां, कमला देवी, सुलोचना, मंजू देवी, मोनिका, सरोज बिजारणियां, मोहिनी देवी, सपना महला, कृष्णा, मधु देवी, गायत्री सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।