Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

करणपुर चुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय जयपुर मे कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

जयपुर/झुंझुनू, राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम के महज एक माह बाद ही सत्तारूढ दल भाजपा को श्रीकरणपुर में हार का सामना करना पड़ा है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय जयपुर में पटाखे छोड़कर खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई । पूर्व मंत्री महेश जोशी,झुंझुनू जिला प्रभारी राम सिंह कस्वां,झुंझुनू कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता भी इस दौरान वहां मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि भाजपा द्वारा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल टीटी को मंत्रालय दिया था। झुंझुनू कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि श्री करणपुर की जनता ने इस जीत के द्वारा स्व. गुरमीत सिंह जी कुन्नर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।