Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे जयपुर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई वैभव गहलोत को ईडी के सम्मन के विरोध में जयपुर में धरना प्रदर्शन :

झुंझुनू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता आज जयपुर पहुंचे ।जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निवास पर ईडी की कारवाई के विरोध में एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को ईडी द्वारा सम्मन दिए जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होती देखकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को डरने की कोशिश कर रही है ।सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया ।इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।