Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu :श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्ट्रेट के सामने मजदूरों ने दिया धरना

जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

झुंझुनूं, आज राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन सम्बद्ध ऐक्टू के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट के सामने एक दिवसीय धरना दिया। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की। मांग के साथ ज्ञापन में कहा गया कि निर्माण श्रमिकों के नये पंजियन कार्डों को जारी करने में जानबूझकर की जा रही देरी पर रोक लगाने, निर्माण श्रमिकों के नवीनीकरण के लिए अपलोड किये गये श्रमिक कार्डों का श्रमिक निरीक्षक द्वारा जानबूझकर निरस्त करने पर रोक लगाकर श्रमिक कार्डों को तुरंत जारी करने, उनके छात्रवृत्ति एवं अन्य हितलाभ देने,27 दिसंबर 2024 से 7 फरवरी 2025 तक श्रम विभाग की बेवसाइट बंद होने की वजह से बच्चों की छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों 31 मई 2025 तक बढ़ाने, एक वर्ष से ज्यादा समय में धूल फांक रहे छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों को तुरंत स्वीकार कर सहायता राशि उनके खाते में डालने, निर्माण श्रमिकों की मृत्यु क्लेम राशि उनके खातों में डालने आदि मांगें शामिल है । श्रमिकों की मांगों का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिला कलेक्टर ने दुरभाष पर श्रम कल्याण अधिकारी को श्रमिकों की मांगों का समाधान करने एवं राज्य सरकार से संबंधित मांगों को राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया। धरने में राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के राज्य समिति सदस्य कामरेड राजबीर कुलडिया, झुंझुनूं जिला अध्यक्ष कामरेड शीशराम गोठवाल,अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड कृष्ण कुमार वर्मा मोरवा, कामरेड बंटी पिलानी, राकेश कुमार, रतनी देवी, सरिता, मुकेश देवी, सावित्री, रेखा देवी, सुरेश कुमार मिस्त्री आदि शामिल थे। धरने की तरफ से प्रतिनिधिमंडल जिला श्रम कल्याण अधिकारी से मिला तथा मांगों पर विस्तृत चर्चा की । समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।