Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल में कृषि विज्ञान पर कार्यशाला का आयोजन

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में कृषि विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। संस्थान चेयरमैन डॉ जी एल कालेर ने बताया कि इस अवसर पर सीबीएसई के उपसचिव सतीश पहल व अंजली विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर हिसार स्थित कृषि विश्वविद्यालय से पधारे डॉ. राकेश शेहरावत व डॉ. अंजू कुमारी ने व्याख्यान दिया। इस संबंध में कृषि विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण पर पधारे हुए अतिथियों द्वारा अपने विचार साझा किए गए। प्रिंस स्कूल के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर भारत के लगभग 25 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें कृषि विज्ञान के महत्व व उसे कैसे बढावा दिया जाए के विषय में बताया गया। कृषि विज्ञान के भविष्य में बढ़ती उपयोगिता व इससे जुड़े अन्य विषयों के बढ़ते दायरे के ऊपर विचार-विमर्श किए गए।। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक निर्मल कालेर, एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, प्रिया छावछरिया, मधु कुमावत, अंकिता झाझड़िया, निशेन्द्र शर्मा तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।