ढुकिया नर्सिंग कॉलेज में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम
झुंझुनूं। नौरंगराम दयानंद ढुकिया नर्सिंग कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग के व्याख्याता विष्णु किरोड़ीवाल के निर्देशन में किया गया।
एड्स के खतरों और संक्रमण पर चर्चा
व्याख्याता विष्णु किरोड़ीवाल ने छात्रों को बताया कि एड्स एक बेहद खतरनाक बीमारी है, जिसका अभी तक कोई स्थायी इलाज उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह बीमारी व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को अत्यंत कमजोर कर देती है, जिससे छोटी-छोटी संक्रमण भी घातक साबित हो सकते हैं।
नाटक और पोस्टर के माध्यम से संदेश
छात्रों ने नाटक के जरिए एड्स पीड़ित व्यक्ति की स्थिति और समाज के व्यवहार को प्रस्तुत किया।
इसके अलावा पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी।
जागरूकता रैली भी निकाली
कार्यक्रम के अंत में एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
2025 की थीम पर भी हुई चर्चा
कॉलेज के प्राचार्य विवेक त्रिपाठी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस 2025 की थीम—
“समुदायों को सशक्त बनाना, परिवर्तन का नेतृत्व करना”
का उद्देश्य समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है।
जागरूकता फैलाना सभी की जिम्मेदारी
संस्थान की अकादमिक निदेशक सुनीता दुकिया ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना हर नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे समाज में एड्स संबंधी सही जानकारी पहुंचाएं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
राजेश माण्डिया, मो. सलीम, मो. अहसान, सुधीर चौधरी और नीकेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।