Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Bagar News – ज्योति विद्यापीठ स्कूल में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

Bagad students plant trees at Jyoti Vidyapeeth School on Environment Day

बगड़ (झुंझुनूं)। ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया:

हमारा पर्यावरण जीवन का आधार है। इसे बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ अधिक होंगे तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा।”

स्काउट प्रभारी बंसीलाल ने कहा:

मानव गतिविधियों के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। हमें एक-एक पेड़ लगाकर जिम्मेदारी निभानी होगी। इससे न केवल पर्यावरण बल्कि हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।”

कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक हरी कुल्लुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बद्री विशाल जांगिड़, पी.आर.ओ. नरेंद्र सिंह महला, अकाउंटेंट सनी सनी, हेमलता बागोरिया, पार्वती टेलर, जयप्रकाश सैनी, प्रमोद कुमार कुमावत, योगेश कुमार सैनी, बृजलाल सैनी, दिलीप कुमार, अनिता सैनी सहित कई शिक्षक व समर कैंप के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी से अपील की कि वे इस मुहिम में शामिल होकर प्रकृति का सम्मान करें और अपने आसपास हरियाली बढ़ाएं।