Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ. भारत भूषण (एम.डी. फिजीशियन) ने बताया की स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 अप्रैल का दिन विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण है। हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। पिछले सालों में कोरोना महामारी ने विश्व स्तर पर अपना प्रकोप दिखाया। दुनिया के लगभग हर देश में संक्रमण का प्रसार हुआ। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर स्तर पर प्रयास किया कि दुनिया को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। सभी जगह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं रहें और संक्रमण से बचाव हो सके। इसी तरह लगभग सभी देश बीमारी से मुक्त हों और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, यह सब विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। खांसी, बुखार सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करे। इस अवसर पर डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विवके चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ योगेश कुमार (निश्चेतन विभाग) व डॉ विवके सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) ने अपने विचार व्यक्त किये एवं डॉ० मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल ‘झुन्झुनू में RGHS ECHS व चिरंजीवी के तहत कैशलेस सुविधा उपलब्ध है।