Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पीटल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ भारत भूषण ने बताया कि हेपेटाइटिस के बड़े लक्षण है- आँखों और स्किन में पीलापन, थकान महसूस होना, यूरिन का अधिक पीला होना, पेट में दर्द उल्टियाँ होना आदि इस दिवस का मुख्य लक्ष्य वायरल हेपेटाइटिस के बारे में लोगो को जागरूक करना है। इस बीमारी की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाना है। हेपेटाइटिस पाँच प्रकार के होते है A, B, C D & E यह बीमारी वायरस के कारण होती है. इसके अलावा यह ड्रग्स शराब, रसायन व अन्य संक्रमण की वजह से यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। अतः सावधानी बरतते हुये समय पर जाँच करवानी चाहिये। इस अवसर पर डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञों कि सेवायें कैशलेश उपलब्ध है, जिनमें डॉ उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. भरत भूषण (जनरल फिजीशियन), डा. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) व डॉ. विवेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) की नियमित सेवायें उपलब्ध है।