Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो भारतीय टीम का सेलेक्शन ट्रायल 31 से जेजेटी में

झुंझुनूं, जुलाई के पहले सप्ताह में दक्षिण कोरिया के महानगर डेगू में प्रस्तावित वर्ल्ड ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी फेस्टिवल के लिए आगामी 31 मई से एक जून तक भारतीय टीम के सेलेक्शन के लिए ट्रायल का आयोजन श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं में करवाया जाएगा। दो दिवसीय ट्रायल में देशभर से सैंकडों प्रतिभाशाली खिलाडी अपनी क्षमता के बूते टीम में जगह बनाएंगे, जो दक्षिण कोरिया में भारत की दावेदारी पेश करेगी।

आज यहां जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो आयोजन समिति डेगू 2024 वर्ल्ड ताइक्वांडो यूनिवर्सिटी फेस्टिवल का आयोजन दक्षिण कोरिया में करवाने जा रहा है। डेगू महानगर स्थित केमयुंग युनिवर्सिटी में 5 जुलाई से 11 जुलाई तक होने वाले इस आयोजन के लिए भारतीय टीम के ट्रायल से लेकर चयनित खिलाडियों के लिए कैंप का आयोजन करने की जिम्मेदारी श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं को मिली है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में 18 साल से 27 साल आयु वर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पदक विजेता, जूनियर व सीनीयर नेशनल चैंपियनशिप के पदक विजेता व भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता भी उपस्थित रहे।