Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

यदुवंशी विद्या विहार बुहाना में डीजे की धुन पर मनाया विज्योत्सव

बुहाना[सुरेंद्र डैला] कस्बे की यदुवंशी विद्या विहार में आठवीं बोर्ड कक्षा का शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम रहने पर सोमवार को जश्न मनाया गया। तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। चैयरपर्सन नीता यादव ने बताया कि संस्थान का आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें पन्द्रह विद्यार्थीयों ने ए प्लस ग्रेड हासिल की व 18 विद्यार्थियों ने ए ग्रेड प्राप्त की। इस दौरान स्कुल परिसर में डीजे की धुन पर जश्न भी मनाया गया। प्रधानाचार्य ब्रज भुषण झा ने प्रतिभावान विद्यार्थीयों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर अभिभावकगण व स्कुल स्टाॅफ उपस्थित था।