Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

यदुवंशी विद्या विहार में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] कस्बे की यदुवंशी विद्या विहार में शनिवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा तीसरी तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। नर्सरी में निशांत ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में कुमारी कनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नीरज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता के अवसर पर प्राचार्य बृज भूषण झा व विद्यालय संचालक वीरेंद्र ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।