Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

यह कैसा इश्क का खुमार जिसमें रिश्ते हुए तार-तार

रिश्ते में देवर और भाभी ने मिलकर किया अपने पर ही वार

झुंझुनू , कल पचेरी थाना अंतर्गत घर पर छुट्टी आए हुए आरएसी के जवान की दर्दनाक हत्या का समाचार मिला जिससे लोगो में सनसनी फ़ैल गयी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा भी त्वरित गति से कर डाला है। लेकिन पुलिस ने जो खुलासा किया उस से निकलकर चौकाने वाली कहानी सामने आई है। उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनू में इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के चचेरे भाई व मृतक की पत्नी को इस हत्या के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना वाले दिन जब मृतक का पिता घर पहुंचा तो उसने अपने पुत्र की खून से सनी हुई लाश देखी। यह एक तरह से ब्लाइंड मर्डर था तथा अन्य दो कमरों में सामान भी बिखरा हुआ था। जिससे लग रहा था कि घटना को लूट का रूप देने का प्रयास किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एफएसएल टीम, एमओबी टीम तथा डॉग स्कवायड को भी मौके पर बुलाया गया और 1 घंटे तक घटना की गहनता से जांच की गई। जिसके बाद मृतक के चचेरे भाई कविन व मृतक की पत्नी पर शक हुआ। दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने परिवार वालों के हवाले से बताया कि रिश्ते में देवर- भाभी के बीच पिछले 6 से 7 महीने से प्यार परवान चढ़ा था वही मर्डर वाली घटना की इन्होंने एक दिन पहले ही प्लानिंग की थी क्योंकि जवान छुट्टी काटने घर पर आया था और अपनी पत्नी को साथ लेकर जा सकता था इसलिए हो सकता है कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित गति से इस घटना का खुलासा किया साथ ही पुलिस की सूझबूझ भी इसमें देखने को मिली। घटनास्थल पर छोटे-छोटे सूत्रों को टटोलकर एवं परिस्थितियां का जिस प्रकार से विश्लेषण पुलिस द्वारा किया गया वह काबिल ए तारीफ़ है।