Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

यह प्रधानाचार्य हर महीने अपने खर्चे पर बच्चो को देते है स्पेशल डाईट

बच्चों को स्पेशल डाईट परोसते प्रधानाचार्य

बच्चों को खिलाई खीर जलेबी

बच्चों को स्पेशल डाईट परोसते प्रधानाचार्य

सिंघाना [के के गाँधी ] गुजरवास के राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक स्कूल के बच्चों को प्रधानाचार्य ने खिलाई खीर जलेबी। स्कूल प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि बच्चों को पोष्टिक भोजन मिलने पर उनका बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रधानाचार्य हर महीने बच्चों को अपने खर्चे पर स्पेशल डाईट देते है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य के अच्छे व्यवहार के कारण अबकी बार 15 बच्चों को नामंकन बढ़ा है।