Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तोगङा खुर्द में यमुना जल आंदोलन का धरना तीसरे दिन भी जारी

file photo

झुंझुंनू, यमुना जल समझौते को लागू करने,नहर के लिए बनी 31000 करोङ रुपए की डी पी आर को मंजूरी देने व राजस्थान तथा हरियाणा सरकार के बीच एम ओ यू करवाने की मांग को लेकर तोगङा खुर्द में चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा । आज के धरने की अध्यक्षता उम्मेद सिंह स्योराण ने की । धरने में ओमप्रकाश राहङ शीशराम राहङ, बनवारी राहङ, हरीराम स्योराण,उम्मेद सिंह, कुरङाराम खिंचङ, दलीप स्योराण व ओमप्रकाश गिल ने भाग लिया।