झुंझुनूं, मौसम विभाग ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को झुंझुनूं जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट घोषित किया है। इस अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
प्रशासन ने दिए सुरक्षा उपायों के निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में बारिश की स्थिति पर लगातार निगरानी रखें और ज़रूरी सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें।
शिक्षण संस्थाओं पर अवकाश का अधिकार स्थानीय प्रशासन को
कलेक्टर ने शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के निर्णय को स्थानीय अधिकारियों पर छोड़ा है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप ने भी सभी विद्यालय प्रभारियों को अपने स्तर पर निर्णय लेने की अनुमति दी है।
निचले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए पूर्व तैयारी करने की हिदायत दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों व पटवारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
येलो अलर्ट को हल्के में न लें। सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें ताकि कोई जनहानि न हो,
— डॉ. अरुण गर्ग, जिला कलेक्टर, झुंझुनूं
स्थानीय निवासियों से की गई अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सरकारी सूचना पर ध्यान दें।