Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

श्री बालाजी धाम बदनगढ़ में पहुंचे अयोध्या से पीले चावल और निमंत्रण पत्र

झुंझुनू, जिले के श्री बालाजी धाम बदनगढ़ में अयोध्या से पीले चावल और निमंत्रण पत्र पहुंचे है। मंदिर पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर सेवा समिति द्वारा इनको कल से बदनगढ़ में घर घर जाकर निमंत्रण पत्र और पीले चावल का वितरण किया जाएगा। साथ ही 22 जनवरी को घर घर दीपावली मनाने का आह्वान भी लोगो को किया जायेगा ताकि एक दिन पूरा देश ही अयोध्या सा नजर आए।