Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीडीके अस्पताल में योग दिवस मनाया गया

“योग स्वयं और समाज के लिए” के तहत स्वस्थ रहने की थीम का लिया प्रण

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में योग दिवस के अवसर पर योग किया गया। पीएमओ डॉ संदीप पचार, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ,नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल, महावीर समेत 91 चिकित्सा कर्मियों ने योग में भाग लिया। चिकित्साकर्मियों ने योग करवाने की महता को समझा एवं कुछ नवागंतुक स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिदिन योग क्रिया को जारी रखने का प्रण लिया ।डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि “करो योग रहो निरोग” अत्यंत महत्वपूर्ण है। आमजन के लिए योगासन, जिम से आसान है और घर पर ही किया जा सकता है। भारतीय योग को विदेशों में भी तरजीह दी जा रही है। समाज में योग के प्रति जागरूकता नितांत आवश्यक है। प्रतिदिन योग से तनाव, डायबिटीज रक्तचाप, आर्थराइटिस , हृदय रोग आदि पर नियंत्रण किया जा सकता है । आजकल की तनावपूर्ण जिंदगी में स्वस्थ रहने का आसान एवं सटीक माध्यम है। योग प्रशिक्षक मनोज सैनी एवं मनीष शर्मा ने योग करने में मार्गदर्शन प्रदान किया।