Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ के SMTI संस्थान में योग दिवस पर अभ्यास सत्र आयोजित

Students and staff performing yoga at SMTI Bagad on Yoga Day

SMTI, बगड़ में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बगड़ (झुंझुनूं)।ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI), कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज और बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (BITOT) में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।

“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर योग कार्यक्रम

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे SMTI अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम के साथ योगाभ्यास करवाया और उन्हें नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।

योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन भी प्रदान करता है,
ओमप्रकाश शर्मा, SMTI अधीक्षक

प्रार्थना से लेकर शांति पाठ तक की गई क्रियाएं

सत्र में प्रार्थना, चालन क्रियाएं, योगासन, कपालभाति, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प व शांति पाठ जैसे योगाभ्यासों का समावेश किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्राचार्यों की सहभागिता

इस अवसर पर BITOT प्राचार्य कुम्भाराम, फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य विवेक कौशिक समेत सभी स्टाफ सदस्य और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास व्यक्ति को अनुशासित और स्वस्थ जीवन जीने में सहायता करता है।