जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश हादसे में बदली
झुंझुनूं। मंगलवार दोपहर झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर बड़ी लापरवाही हादसे में बदल गई, जब 33 वर्षीय राहुल शर्मा, पुत्र परमेश्वर लाल शर्मा, चलती दुरंतो ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहुल शर्मा पिलानी के धीनधुवा सर्किल के पास का रहने वाला है और सूरजगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
गलती से दुरंतो ट्रेन में चढ़ गया युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुरंतो ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर थोड़े समय के लिए रुकी थी।
जल्दबाजी में राहुल इसे सूरजगढ़ जाने वाली ट्रेन समझ बैठा और गलत ट्रेन में चढ़ गया।
जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसलकर जोर से प्लेटफॉर्म पर जा गिरा।
सिर में गहरी चोट, पैर में फ्रैक्चर की आशंका
गिरने से—
- सिर पर गहरी चोट
- हाथ-पैर में गंभीर चोट
- पैर में फ्रैक्चर की आशंका
उत्पन्न हो गई।
घायल युवक कुछ देर प्लेटफॉर्म पर तड़पता रहा।
जीआरपी कांस्टेबल ने दिखाई फुर्ती
स्टेशन पर मौजूद जीआरपी कांस्टेबल मुकेश कुमार ने तुरंत भीड़ नियंत्रित की और घायल युवक को तुरंत बीडीके अस्पताल पहुँचाया।
डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया।
टिकट से साफ हुआ कि युवक गलत ट्रेन में चढ़ा
जीआरपी ने उसके सामान और टिकट की जांच की।
राहुल के पास झुंझुनूं से सूरजगढ़ का टिकट मिला, जिससे पुष्टि हुई कि वह गलतफहमी में दुरंतो ट्रेन में चढ़ गया था।
परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण संदेश
कांस्टेबल मुकेश कुमार ने कहा:
“दुरंतो जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें ज्यादा देर नहीं रुकतीं। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर की जा रही घोषणाओं को ध्यान से सुनना चाहिए। जल्दबाजी और असावधानी ही इस हादसे की वजह बनी।”