Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पत्नी से झगडे के बाद शराब के नशे में युवक ने काटा गला

बीडीके अस्पताल में करवाया भर्ती

झुंझुनू, जिले के सुलताना कस्बे में एक युवक ने गला काटकर सुसाइड करने की कोशिश की । युवक शराब के नशे में बताया जा रहा है । घायल अवस्था में सुलताना अस्पताल लेकर गए, वहा से चिड़ावा के अस्पताल में लेकर गए। जहा से झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। अभी युवक का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक का शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया है। थानाधिकरी भजनाराम ने बताया कि सुलतना निवासी कन्हैलाल सोनी (38) पुत्र हीरालाल सोनी ने अपने घर में ही ब्लैड से अपना गला काट लिया। उसने हाथों पर कट लगा लिए। इस दौरान उसकी मां घर पर थी। वह गले को काट कर घर से बाहर निकला और सडक़ पर दौडने लगा। इस दौरान किसी व्यक्ति ने सुलतना थाने में भी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थानाधिकरी भजनाराम जाब्ते के साथ युवक की ओर निकल गए। कन्हैलाल भी घायल अवस्था में अस्पताल की ओर जा रहा था। रास्ते में गिर गया। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही सुलताना के अस्पताल में पहुंचाया। यहां से चिड़ावा रैफर कर दिया गया। चिड़ावा में हालत खराब होने पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। अभी बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल कन्हैलाल की 2016 में शादी हुई थी। उसके पांच साल का एक लडक़ा है। अक्सर पति और पत्नी में झगड़ा होता रहा है। आज भी झगड़ा हुआ था। घायल युवक कन्हैलाल ने अपनी पत्नी से मारपीट की थी। इससे नाराज होकर पत्नी घर से चली गई। वह इस दौरान स्कूल से अपने बेटे को भी साथ लेकर चली गई। बेटा घर नहीं आया तो उसने मां से पूछा। इसके बाद घर में ही मां के सामने ही ब्लैड से अपने गले को काट लिया। इसके अलावा शरीर पर भी कई स्थानों पर कट लगा लिए।